Sunday, December 29, 2024

बागपत के निरपुड़ा से मुज़फ्फरनगर में आये थे देवर-भाभी दवाई लेने, एक्सीडेंट में महिला की मौत

बुढाना। बागपत क्षेत्र के गांव निरपुडा निवासी ग्रामीण अपनी भाभी को बाइक द्वारा दवाई दिलवाकर वापस आते समय ट्रक की चपेट में आ गया, जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गई और ग्रामीण घायल हो गया। पुलिस ने मृतक महिला को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।

मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने दो थाना प्रभारी बदले, भोपा व भौराकला में नए थानाध्यक्ष नियुक्त

बागपत जिले के गांव निरपुडा निवासी आजाद की पत्नी फरजाना अपने देवर दिलशाद को लेकर दवाई लेने बाइक द्वारा शामली चिकित्सक के पास गई थी। वापस आते समय उनकी बाइक मुजफ्फरनगर के गांव जौला नहर के पास गन्ने के ट्रक के चपेट में आ गई।

मुज़फ्फरनगर में 12 साल की बालिका को गन्ने के खेत में खींचा, दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम

ट्रक की चपेट में आने से बाइक फिसल गई जिसमें फरजाना और दिलशाद सड़क पर गिर गए। इस घटना में फरजाना की मौके पर ही मौत हो गई और दिलशाद घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल दिलशाद को प्राथमिक उपचार के लिए सीएससी पर भेज दिया।

मुज़फ्फरनगर के भोकरहेड़ी में किरयाना दुकान में घुसकर चोरों ने उड़ाई लाखों की रकम

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस पर ट्रक ड्राइवर को भगाने का आरोप लगाते हुए सड़क पर जाम लगाया। जाम के दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सड़क पर जाम की सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। घटना की तहरीर दिलशाद ने कोतवाली में दी है। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय