Thursday, April 24, 2025

गाजियाबाद की बेटी ने गोल्ड मेडल समेत तीन पदक झटके

गाजियाबाद। गाजियाबाद की बेटी रिचा सूद का जलवा अब भी कायम है। उन्होंने बेंगलुरु में आयोजित साउथ एशियन मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में डिस्कस थ्रो में एक गोल्ड मेडल समेत तीन पदक झटक लिए। 10 से 12 जनवरी तक आयोजित चैंपियनशिप में रिचा सूद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को दो मीटर से अधिक से पटकनी देकर गोल्ड पर कब्जा जमा लिया।

गुरुग्राम की आशियाना सोसायटी में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर अरावली में छोड़ा

 

[irp cats=”24”]

रिचा को मिली इस कामयाबी से गाजियाबाद के लोगों में खुशी है। शॉट पुट में रजत और हैमर में कांस्य गाजियाबाद की रिचा सूद ने डिस्कस थ्रो में गोल्ड हथियाने के अलावा शॉट पुट और हैमर थ्रो में भी सराहनीय प्रदर्शन किया। रिचा को शॉट पुट में रजन और हैमर थ्रो में कांस्य पदक हासिल कर बेंगलुरु की धरती पर गाजियाबाद का झंडा बुलंद कर दिया। एक चैंपियनशिप में तीन पदक हासिल करने की सूचना पर गाजियाबाद के लोग झूम उठे और रिचा को बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया।

 

राष्ट्रीय युवा दिवस पर ब्लड बैंक पर युवाओं को लालच देकर रक्तदान कराने का आरोप

इस पहली साउथ एशियन मास्टर्स चैंपियनशिप में श्रीलंका, भूटान और बांग्लादेश समेत चार देशों की टीम शामिल हुई थीं। मेजबान भारत से ही चैंपियनशिप में दो हजार से अधिक एथलीट शामिल हुए थे। इसके अलावा श्रीलंका से कुल 180, बांग्लादेश से चार और भूटान से 44 एथलीट बेंगलुरु में आयोजित इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय