गाजियाबाद। मेरठ-दिल्ली रोड पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक के दोनों पैर कुचल गए। लहूलुहान बाइक सवार को लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। मृतक के भाई ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मुज़फ्फरनगर के मीरापुर में ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत, युवक की मौत, मां गंभीर
भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव दोसा बंजारपुर निवासी योगेश कुमार ने बताया कि सुबह उनका भाई निर्देश गांव से गाजियाबाद में स्थित एक कंपनी में ड्यूटी के लिए निकला था। जैसे की बाइक मेरठ-दिल्ली रोड स्थित हिंडन नदी के नजदीक पहुंची तो पीछे से आए ट्रक ने निर्देश की बाइक में टक्कर मार दी। बाइक से निर्देश दूर सड़क पर जा गिरा।
भोकरहेड़ी में निर्माण कार्य में अनियमितत्ता, चेयरमैन ने किया निरीक्षण, जांच के दिए आदेश
अनियंत्रित ट्रक निर्देश के दोनों पैरों से होकर उतर गया। इससे निर्देश के दोनों पर बुरी तरह कुचल गए। नगर स्थित एक निजी अस्पताल में घायल को भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर हालत के चलते उसे दिल्ली रेफर कर दिया था। एसीपी कविनगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।