गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा निवासी एक व्यक्ति के पास जालसाज ने फोन करके उनकी बैंक संबंधी जानकारी ली। इसके बाद खाते से 50 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित की शिकायत पर बैंक ने खाते को होल्ड कर दिया। इंदिरापुरम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भोकरहेड़ी में निर्माण कार्य में अनियमितत्ता, चेयरमैन ने किया निरीक्षण, जांच के दिए आदेश
वसुंधरा सेक्टर तीन के गार्डेनिया ग्लैमर फेज दो निवासी ओमपाल सिंह मीना ने बताया कि 16 नवंबर को उनके फोन पर अंजान नंबर से कॉल आई थी। फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने बातों के झांसे में लेकर पीड़ित से बैंक खाते की पूरी जानकारी ली। इसके बाद उनके बैंक खाते से 25-25 हजार रुपये दो बार में दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए।
वर्तमान स्थिति में अर्थव्यवस्था बढ़ाने के लिए समान अवसर जरूरी : राहुल
पीड़ित के मोबाइल पर जैसे ही रुपये कटने का मैसेज पहुंचा, उन्होंने तुरंत बैंक से शिकायत की। बैंक ने जिस खाते में रुपये ट्रांसफर हुए उसमें होल्ड लगा दिया। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बैंक से जानकारी मांगी गई है। साथ ही जालसाज को ट्रेस करने के लिए साइबर एक्सपर्ट की टीम भी लगाई गई है।