Sunday, April 13, 2025

भोकरहेड़ी में निर्माण कार्य में अनियमितत्ता, चेयरमैन ने किया निरीक्षण, जांच के दिए आदेश

मोरना। डंपिंग ग्राउंड के निर्माणाधीन मार्ग की गई अनियमितता की शिकायत किसानों द्वारा कस्बे की चैयरमैन को की गई थी, जिस पर संज्ञान लेकर चेयरमैन द्वारा मार्ग का निरीक्षण कर हुए कार्य के संबंध में अधिकारियों से शिकायत की गई।

नगर पंचायत भोकरहेड़ी की चेयरमैन सरला देवी ने जानकारी देकर बताया कि कस्बे के किसान मोनू, अरविन्द, नवीन कुमार, आकाश व आशु आदि द्वारा शिकायत की गई है कि नगर पंचायत का कूड़ा एकत्र करने वाले स्थान डंपिंग ग्राउंड के निर्माणाधीन मार्ग में भारी अनियमितता की जा रही है। जिस पर संज्ञान लेकर मार्ग का औपचारिक निरीक्षण किया गया।

उन्होंने बताया कि मार्ग निर्माण कार्य मानको के अनुरूप नहीं मिला। मार्ग के बराबर में स्थित बनाई गई दीवार के नीचे पी सी सी कार्य नहीं किया गया पाया, जिस से दीवार कमजोर होकर दरक रही है। पीसीसी कार्य की लागत 62 हजार दर्शाई गई है तथा मिट्टी भराव का कार्य भी नहीं किया गया है। मिट्टी भराव की लागत लगभग दो लाख रूपये दर्शाई गई है।

 

साथ ही प्रथम श्रेणी के स्थान पर दोयम दर्जे की ईंट लगाई गई है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व अवर अभियंता को इस संबंध में अवगत करा कर जाँच के लिए आदेशित किया गया है।

चेयरमैन सरला देवी के पुत्र सचिन कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ठेकेदार व उसके साथियो द्वारा दबँगई दिखाई गई तथा चेयरमैन की मान प्रतिष्ठा को भंग किया गया। चेयरमैन सरला देवी ने अपनी व परिवार की जान को खतरा जताते बताया कि वह निर्भीक होकर कस्बे के विकास को दृढ़ संकल्पित हैं।

यह भी पढ़ें :  व्यापार निकाय ने अमेरिका के टैरिफ रोके जाने के बाद अंतरिम टेक्सटाइल एक्सपोर्ट प्रोटेक्शन स्कीम की मांग की
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय