मेरठ। शहर काजी जैनुर साजिद्दीन व अध्यक्ष जमयैतुलमा नायब शहर काजी जैनुर राशिदीन ने डीएम व एडीजी को ज्ञापन देकर गाजियाबाद डासना के पुजारी यति नरसिंहनंद को गिरफ्तार करने की मांग की है। जैनुरराशिदीन ने कहा कि यति ने हजूर मोहम्मद साहब और कुरान पाक को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
[irp cats=”24”]
इस मामले में कार्रवाई की जाए। इसको लेकर उन्होंने ज्ञापन दिया। बताया कि बीते 29 सितंबर को एक सभा में नरसिंहनंद सरसोती ने यह ब्यान देकर वीडियो जारी किया। जो अफसोसनाक है,मुसलमान सबकुछ बर्दाशत कर सकता है। लेकिन हजूर मोहम्मद साहब और कुरान पाक गुस्ताखी बर्दाशत नहीं कर सकते है।
यह ब्यान मुल्क में नफरत फैलाने वाला ब्यान है। इस दौरान कारी सलमान कासमी,हाजी शीराज रहमान,हबीब,सदाकत मौजूद रहे।