सहारनपुर (बेहट)। सहारनपुर जनपद के बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव जैतपुर कलां के पास बरसाती नदी में चलती कार में अचानक आग लग गई। कार से धुंआ उठते देख उसमें सवार लोगों ने कूदकर जान बचाई। गांव के पास नदी से आग की लपटे व धुएं का गुबार उठता देखकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची।
कुछ देर में कार पूरी तरह जल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित निकल गए थे। उनके बारे में पता लगाया जा रहा है।