Wednesday, April 23, 2025

गाजियाबाद में गोकशी के मामले में चौकी इंचार्ज और बीट सिपाही निलंबित, डीसीपी ग्रामीण ने देर रात किया निलंबित

गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र के भोजपुर के गांव पट्टी-जहांगीरपुर मार्ग स्थित जंगल में रविवार को मिले गोवंशों के अवशेष के मामले में डीसीपी ग्रामीण जोन ने देर रात कलछीना चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह और बीट सिपाही पवन को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी।

 

मुज़फ्फरनगर में कब्रिस्तान की भूमि पर सुअर फार्म खोलने का प्रयास, गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात

[irp cats=”24”]

 

रविवार को गन्ने के खेत के पास बड़ी संख्या में गोवंशों के अवशेष बरामद होने से लोगाें में आक्रोश भड़क गया था। हिंदू युवा वाहिनी, हिंदू जागरण मंच, बजरंग दल, गोरक्षा दल और ग्रामीणों ने घटना के विरोध में पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया था। आक्रोशित भीड़ ने गोकशों और पुलिस में साठगांठ का आरोप लगाते हुए हापुड़-मोदीनगर मार्ग पर गोवंशों के अवशेष रख जाम लगा दिया था। भीड़ दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई और गोकशों के एनकाउंटर पर अड़ी थी।

 

 

मुजफ्फरनगर में ATM तोड़कर चोरी करने वाला हरियाणा का चोर गिरफ्तार, पुलिस ने पैर में मारी गोली !

डीसीपी ग्रामीण जोन सुरेंद्रनाथ तिवारी ने किसी तरह उन्हें समझाकर कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खुलवाया था। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने लापरवाही बरतने पर भोजपुर थाने के कलछीना चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह व बीट सिपाही पवन कुमार को निलंबित कर दिया। बता दें कि भोजपुर थाने में गोकशी के मामले में तीन महीने में निलंबन की यह दूसरी कार्रवाई है। बीते साल अक्टूबर माह में गोकशी की घटना में लापरवाही बरतने पर फरीदनगर चौकी इंचार्ज पूरनलाल को निलंबित किया गया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय