तरनतारन। पंजाब में तरनतारन जिला के गांव पंडोरी गोला में शनिवार तड़के मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई।
मुज़फ्फरनगर में अंग्रेजी शराब के ठेके से लाखों रूपये की शराब चोरी, 25 हज़ार की नकदी भी ले गए
मृतकों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के समय पीड़ित सो रहे थे। मृतकों के परिजनों ने मीडिया को बताया कि मकान की छत लकड़ी के बल्लों से बनी हुई थी। उन्होंने बताया कि बल्ला खिसकने की वजहसे छत गिर गयी।
मुज़फ्फरनगर में मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर समेत पांच गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, दो के पैर में लगी लगी
मृतकों में से चार की पहचान मृतकों की पहचान गुरविंदर सिंह, अमरजीत कौर, एकू और गुरलाल सिंह के रूप में हुई है। इस घटना की जानकारी मिलने पर तरनतारन के सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और घटना की जांच कर रही है।