हरिद्वार। जनपद के निकटवर्ती क्षेत्र लक्सर के इस्माइलपुर गांव में एक विशालकाय मगरमच्छ आने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने वन विभाग के पहुंचने से पहले मगरमच्छ को पकड़ लिया तथा वन विभाग की टीम को सौंप दिया। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को गंगा क्षेत्र में छोड़ दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
लक्सर के इस्माइलपुर गांव में एक नाले में विशालकाय मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। गांव के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। जहां रात भर ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर रखा और वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम मगरमच्छ को अपने साथ ले गई और गंगा में छोड़ दिया। मगरमच्छ के जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
लक्सर व खानपुर क्षेत्र में आई बाढ़ और बारिश के कारण क्षेत्र के कई इलाके अभी भी पानी से भरे हुए हैं। जिस कारण से जंतु पानी कम होते ही अब रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं।