गाजियाबाद। डॉ. रेणुका यादव ने अंग्रेजी में लिखे सुसाइड नोट में बेहद भावुक बातें लिखते हुए मम्मी-पापा को सॉरी बोला। इसी के साथ लिखा कि आपने मेरी हर इच्छा पूरी की है। मैंने जो मांगा आपने वही दिया। मगर मुझे लगता है कि मैंने हमेशा आपको निराश किया है। मैं इतनी मजबूत नहीं हूं कि मैं कोई तनाव झेल सकूं। यूपी के मोदीनगर स्थित डीजे डेंटल कॉलेज के महिला छात्रावास में डॉक्टर रेणुका यादव के मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है।
वर्तमान स्थिति में अर्थव्यवस्था बढ़ाने के लिए समान अवसर जरूरी : राहुल
रेणुका तबीयत खराब होने की वजह से दो दिन से कॉलेज नहीं जा रही थी। लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि छात्रावास के वॉर्डन के अनुसार रेणुका आत्मदाह से कुछ घंटे पहले यानी शुक्रवार शाम अपनी कुछ सहपाठियों के साथ बाजार और पॉर्लर गई थी। वॉर्डन ने रात 10 बजे की उपस्थिति भी भरी थी। मगर शनिवार सुबह रेणुका के कैमरे का दरवाजा नहीं खुला। मोबाइल पर लगातार कॉल की गई मगर कोई उत्तर नहीं मिला इसके बाद ही अनहोनी की आशंका पैदा हो गई थी।
भोकरहेड़ी में निर्माण कार्य में अनियमितत्ता, चेयरमैन ने किया निरीक्षण, जांच के दिए आदेश
मोदीनगर के निवाड़ी मार्ग स्थित डीजे डेंटल कॉलेज के महिला छात्रावास में शनिवार दोपहर रेजिडेंट डॉक्टर रेणुका यादव का शव कमरे में पंखें से लटका मिला था। डॉ. रेणुका ने करीब एक माह पूर्व ही एमडीएस प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था। पुलिस को उसके कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें उसने मरने के कारणों का स्पष्ट कारण तो नहीं लिखा लेकिन भावुक कर देने वाली बातें जरूर लिखीं।
मुज़फ्फरनगर के मीरापुर में ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत, युवक की मौत, मां गंभीर
हरियाणा के रेवाड़ी स्थित गांव कोसली निवासी रामेश्वर यादव सीआरपीएफ में उपनिरीक्षक हैं। रामेश्वर ने बताया कि उनकी 26 वर्षीय पुत्री रेणुका ने हरियाणा के सिरसा से बीडीएस किया था। डॉ. रेणुका ने लगभग एक माह पूर्व निवाड़ी स्थित डीजे डेंटल कॉलेज एमडीएस ऑरल सर्जरी में प्रवेश लिया था। डॉ. रेणूका दिव्य ज्योति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूसंस के महिला छात्रावास के कमरा नंबर 302 में अकेली रहती थी। तीन दिन पूर्व डॉ. रेणुका की तबीयत खराब हुई तो उसने कॉलेज से दो दिन की छुट्टी ले ली। शनिवार को उसे कॉलेज जाना था, मगर वह कॉलेज नहीं पहुंची।