Sunday, May 4, 2025

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दो विभागों ने अजनारा होम्स पर लगाया 27 लाख का जुर्माना

नोएडा । कूड़े का उचित प्रबंधन न करने पर बल्क वेस्ट जनरेटरों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा की तरफ से कार्रवाई जारी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16बी स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी पर 2.01 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई गई है। इससे पहले प्राधिकरण के जल विभाग की तरफ से वाटर टैंक की सफाई में लापरवाही करने पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-3-young-men-who-showed-bullying-to-the-car-rider-at-midnight/321192
अजनारा होम्स सोसाइटी के निवासियों की शिकायत पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की कूड़ा निस्तारण की जांच करने पहुंची।
वरिष्ठ प्रबंधक स्वास्थ्य सन्नी यादव ने बताया कि टीम को सोसाइटी के बेसमेंट में कूड़े का ढेर मिला। अजनारा होम्स की तरफ से कूड़े का निस्तारण उचित तरीके से नहीं किया जा रहा था। साथ ही सेनेटरी वेस्ट को भी प्रोसेस नहीं किया जा रहा था, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अजनारा होम्स सोसाइटी पर 2.01 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। प्राधिकरण ने जुर्माने की रकम को तीन कार्य दिवस में जमा कराने को कहा है।
https://royalbulletin.in/bhakiyu-arasitic-protested-at-cmo-office-demanding-a-re-investigation-against-garg-hospital/321037
प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक ने चेतावनी दी है कि सभी बल्क वेस्ट जनरेटर अपने कूड़े का निस्तारण खुद से करना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों को कूडे़ का उचित प्रबंधन करने और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाए रखने में सभी निवासियों से सहयोग करने की अपील की है।
 बता दें, कि इससे पहले पानी की गुणवत्ता जांचने पहुंची प्राधिकरण के जल विभाग की टीम को सोसाइटी के अंदर बने जलाशयों की साफ-सफाई उचित न मिलने पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय