गाज़ियाबाद। थाना साहिबाबाद क्षेत्र की मोहन नगर चौकी अंतर्गत राजीव कॉलोनी रोड पर एक शर्मनाक घटना सामने आई है। ओम साइन राम ढाबे के पास स्थित एक बीड़ी-सिगरेट की दुकान पर मौजूद व्यक्ति ने एक बुजुर्ग को सरेआम बेरहमी से पीटा। यह पूरी घटना पास ही मौजूद किसी व्यक्ति ने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मुज़फ्फरनगर में सीएमओ ऑफिस पर भाकियू अराजनैतिक का धरना, गर्ग अस्पताल के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
घटना आज दिनांक 9 अप्रैल 2025, शाम 5:30 बजे की बताई जा रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति, जो संभवतः राहगीर था, को दुकान पर मौजूद युवक ने पहले गाली-गलौच की और फिर धक्का देकर ज़मीन पर गिरा दिया। इसके बाद उसने बुजुर्ग पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए।
10 अप्रैल सीएम योगी की ज़िन्दगी का होगा आखिरी दिन ?, एसपी को भेज दी चिट्ठी- दम है तो सीएम को बचा लो !
स्थानीय लोगों में आक्रोश
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर किस अधिकार से कोई दुकानदार राह चलते बुजुर्गों के साथ ऐसी बर्बरता कर सकता है?
मुज़फ्फरनगर में आधी रात सरे राह कार सवार को दबंगई दिखाने वाले 3 युवक गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल
पुलिस से कार्रवाई की मांग
स्थानीय नागरिकों और समाजसेवी संगठनों ने गाजियाबाद पुलिस से तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की है। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है।