Sunday, December 22, 2024

इजरायल ने अगर इराक पर किया हमला तो अमेरिकी सेना को बनाएंगे निशाना- शिया मिलिशिया

बगदाद। इराकी शिया मिलिशिया कताइब हिजबुल्लाह ने धमकी दी कि अगर इजरायल ने इराक पर हमला किया तो वह देश में मौजूद अमेरिकी सेना पर हमला करेगा।

 

 

ईरान समर्थित शिया मिलिशिया के सिक्योरिटी लीडर अबू अली अल-असकर ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इराकी एयर स्पेस में अमेरिका और इजरायल की तेज गतिविधियां देखी जा रही हैं। ये ‘इराक के खिलाफ जायोनी (इजरायली) हमले की संभावना’ का संकेत देती हैं। बयान में कहा गया, “कताइब हिजबुल्लाह अपनी चेतावनी दोहराता है कि उसकी प्रतिक्रिया केवल इजरायल तक ही सीमित नहीं होगी, बल्कि इसमें संपूर्ण अमेरिकी मौजूदगी भी शामिल होगी।” कताइब हिजबुल्लाह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब इजरायल और लेबनान के बीच संघर्ष की वजह से पूरे क्षेत्र में तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इजरायल लगातार लेबनान में एयर स्ट्राइक कर रहा है।

 

 

उसका दावा है कि वो ईरान समर्थित ग्रुप हिजबुल्लाह को टारगेट कर रहा है। इजरायली हमलों में अब तक 600 से अधिक लेबनानी मारे गए हैं। इस बीच हिजबुल्लाह ने भी पलटवार किया है और इजरायली क्षेत्रों में रॉकेट दागे हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, अल-अस्कर ने ‘इराक इस्लामिक रेजिस्टेंस’, (एक शिया मिलिशिया ग्रुप) से अपने अभियानों की संख्या और पैमाने को बढ़ाने की अपील की।

 

 

इससे पहले, ‘इराक इस्लामिक रेजिस्टेंस’ ने ‘फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ एकजुटता में’ इजरायली ठिकानों पर कई ड्रोन और मिसाइल हमलों की जिम्मेदारी ली। हालांकि इसने यह नहीं बताया कि हमलें किन टारगेट्स पर किए गए और न ही किसी हताहत की सूचना दी। 7 अक्टूबर, 2023 को गाजा में इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष की शुरुआत के बाद से, ‘इराक इस्लामिक रेजिस्टेंस’ ने फिलिस्तीनियों के समर्थन में इजरायल और अमेरिकी ठिकानों पर कई हमले किए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय