सहारनपुर। सहारनपुर जनपद में अपंजीकृत अस्पताल और क्लीनिक एवं अप्रशिक्षित चिकित्सकों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जिलेभर में 10 अस्पताल क्लीनिक अपंजीकृत पाए गए। सीएमओ डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि सहारनपुर नगर में पांच, ब्लाक मुजफ्फराबाद में तीन और रामपुर मनिहारान एवं शेखपुरा कदीम में एक-एक अस्पताल और क्लीनिक को सीज किया गया है।
कानपुर में पुलिस अफसर ने आईआईटी की छात्रा से किया बलात्कार, अफसर निलंबित, एसआईटी गठित
उन्होंने बताया कि सरसावा, गंगोह, नकुड़, बेहट, नानोता, देवबंद, नागल में अपंजीकृत अस्पताल क्लीनिक नहीं मिला। शिकायतें मिलने पर जिलाधिकारी मनीष बंसल ने सीएमओ डा. प्रवीण कुमार को निर्देश दिया था कि वे जनपद में अभियान चलाएं।
BJP विधायक ने किया गैंगरेप, पुलिस की मदद से करोड़ों की ज़मीन कब्जाई, मुकदमा दर्ज करने का हुआ आदेश
एसीएमओ डा. राकेश चंद्र ने देवबंद और नागल में जांच पड़ताल की। डा. कुणाल जैन ने सहारनपुर नगर में और डा. पूजा शर्मा ने नकुड़, बेहट में जांच की। डा. धर्मवीर ने सरसावा, डा. कपिल देव ने रामपुर मनिहारान, शिवांका गौड़ ने गंगोह, पुंवारका में जांच की। स्वास्थ्य विभाग की ओर से करीब 50 अस्पताल और क्लीनिक संचालकों को नोटिस भेजकर जांच पड़ताल के लिए उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करने का नोटिस दिया गया था। सीएमओ डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि जिले में करीब 500 अस्पताल और क्लीनिक पंजीकृत हैं।