शामली। महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर आधारित फिल्म ‘फुले’ की रिलीज को लेकर उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में भगीरथ सेना ने जोरदार प्रदर्शन किया। गुरुवार को संगठन से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी (एडीएम) संतोष कुमार को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से फिल्म की तत्काल रिलीज, टैक्स फ्री किए जाने और फुले दंपत्ति को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की गई।
मुजफ्फरनगर में कूकड़ा के युवक को गोली मारी, गौकशी की शिकायत का था शक
भगीरथ सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले ने दलितों, पिछड़ों और वंचितों की शिक्षा एवं सामाजिक उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनके जीवन पर बनी फिल्म ‘फुले’ को 11 अप्रैल, महात्मा फुले की जयंती पर रिलीज किया जाना था, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों के विरोध के चलते इसे रोका गया। संगठन ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को ऐसे महान समाज सुधारकों के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है।
पहलगाम आतंकवादी हमले के संदिग्धों के स्केच जारी, 20 लाख रुपये का इनाम घोषित
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि महात्मा फुले केवल एक व्यक्ति नहीं, एक विचारधारा हैं, जिन्होंने भारत की सामाजिक व्यवस्था को नया दृष्टिकोण दिया। ऐसे व्यक्तित्व पर बनी फिल्म को रोकना समाज के व्यापक हितों के खिलाफ है।”
भगीरथ सेना ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि ‘फुले’ फिल्म को तत्काल रिलीज किया जाए और टैक्स फ्री घोषित किया जाए, 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए, और महात्मा फुले एवं सावित्रीबाई फुले को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।
संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि फिल्म की रिलीज में और देरी की गई या उनकी मांगों की अनदेखी हुई, तो वे प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन करेंगे।
एडीएम संतोष कुमार ने ज्ञापन प्राप्त कर आश्वासन दिया कि इसे उच्च स्तर तक पहुंचाया जाएगा और शासन को अवगत कराया जाएगा।