गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के रफीकाबाद इलाके में मंगलवार दोपहर घरेलू विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। भतीजे तालिब ने अपने 39 वर्षीय चाचा अफजाल को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मसूरी एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि पुलिस को दोपहर करीब 2 बजे अफजाल के शव के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी। घटनास्थल से 315 बोर का एक खोखा बरामद किया गया है।
एसीपी ने बताया कि हत्या के आरोपी तालिब को हिरासत में ले लिया गया है और मृतक के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।