Thursday, March 27, 2025

गुपचुप शादी कर चुकी हैं नरगिस फाखरी 

रॉकस्टार एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने हाल ही में बेहद गुपचुप तरीके से अपने 3 साल पुराने बॉयफ्रेंड और कश्मीर में पैदा हुए अमेरिका बेस्ड एंटरप्रेन्योर टोनी बेग से शादी कर ली है। खबरों की मानें तो उनकी शादी का वेडिंग फंक्शन कैलिफोर्निया के एक महंगे होटल में हुआ था।

डियोज़ ग्रुप के प्रेसीडेंट, बिजनेसमैन और इनवेस्टर टोनी बेग टेलीविजन निर्माता जॉनी बेग के भाई हैं। उनके पिता, शकील अहमद बेग, एक फेमस पॉलिटिशियन हैं जो कि जम्मू और कश्मीर के डीआईजी रह चुके है।

टोनी बेग ने मेलबर्न में विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से एमबीए किया है। उन्होंने 2006 में अपना खुद का बिजनेस शुरू किया और एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बन गए।

अमेरिका के न्‍यूयार्क में 20 अक्‍टूबर, 1979 को पैदा हुई  नरगिस फाखरी के पिता मोहम्मद फाखरी पाकिस्तान से ताल्लुक रखते थे जबकि मां मैरी फाखरी चेक रिपब्लिक से हैं। नरगिस जब महज छह साल की थीं, उनके पैरेंट्स का तलाक हो गया था।

2009 में नरगिस किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल बनीं जिससे उनके लिए बॉलीवुड का रास्ता खुल गया। किंगफिशर के कैलेंडर में देखकर, इम्तियाज अली ने उन्हें फिल्म ‘रॉकस्टार’ (2011) ऑफर की। जो कि उनकी बॉलीवुड डेब्‍यू फिल्‍म बनी।

उनकी यह फिल्‍म जबर्दस्‍त हिट साबित हुई। इस फिल्‍म से नरगिस को जबर्दस्‍त लोकप्रियता भी मिली। फिल्‍म में हीर कौल बनकर वह हर किसी की धड़कन बन गईं।

उसके बाद वह ‘मद्रास कैफे’ (2013), ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ (2013), ‘मैं तेरा हीरो’ (2014) ‘अज़हर’ (2016), ‘ढिशूम’ (2016) और ‘हाउसफुल 3’ (2016)  जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

साल 2016 में नरगिस फाखरी अचानक इंडिया छोड़कर न्यूयार्क चली गईं। इस घटना से उनके प्रशंसकों को खासी निराशा हुई।

दो साल के लंबे ब्रेक के बाद नरगिस 2018 में एक बार फिर इंडिया वापस आ गई। ऐसे में उन्‍होंने ‘5 वेडिंग्‍स’ (2018) ‘अमावस’ (2019) और ‘तोरबाज़’ (2020) जैसी फिल्‍में हासिल भी कर लीं। लेकिन बदकिस्‍मती से इनमें से एक भी फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर क्लिक नहीं हो सकी। इस तरह उनकी वापसी बेमकसद हो कर रह गई।

इन दिनों नरगिस फाखरी निर्देशक क्रिश जगरालमुडी के निर्देशन में पवन कल्याण के अपोजिट तेलुगु फिल्म ’हरी हारा वीरा मल्लू’ और हिंदी फिल्‍म ‘हाउसफुल 5’ कर रही हैं।

-सुभाष शिरढोनकर

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय