गाजियाबाद। शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के पास बालाजी धर्मकांटा वाली गली में स्थित माता ट्रांसपोर्ट के गोदाम में शनिवार रात भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।
अग्निशमन की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।
अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है और कूलिंग का कार्य जारी है। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।