नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत देते हुए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 2% की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। इस फैसले के लागू होने के बाद डीए 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा।
शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस फैसले की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 01 जनवरी 2025 से लागू होने वाली इस वृद्धि से सरकार पर 7,716 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। इससे केंद्र सरकार के कर्मचारी,पेंशनभोगी,पारिवारिक पेंशनभोगी आदि को लाभ होगा।
पिछली बार जुलाई 2024 में महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई थी, जब इसे 50% से बढ़ाकर 53% किया गया था। यह वृद्धि अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) के आधार पर की जाती है, जिससे कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी होगी और उनकी आर्थिक स्थिरता बनी रहेगी।