आगरा। लोकतंत्र सेनानी चिरंजीलाल की अंतिम यात्रा के दौरान भाजपा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश और पूर्व राज्य मंत्री डॉ. रामबाबू हरित के बीच विवाद हो गया, जो हाथापाई तक पहुंच गया। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मुज़फ्फरनगर से लापता युवती का शव मेरठ में भोला झाल से मिला, 16 मार्च से थी गायब
सोमवार सुबह करीब 11 बजे अर्जुन नगर में चिरंजीलाल की अंतिम यात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान भीड़ में जगह बनाने को लेकर विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने पूर्व मंत्री डॉ. रामबाबू हरित को साइड में हटने को कहा। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो जल्द ही तकरार में बदल गई।