Wednesday, April 16, 2025

मुज़फ्फरनगर में दबंगों के हौंसले बुलंद, पुलिस कर्मी को ठेकेदार ने फोन पर धमकाया, मुकदमा दर्ज

मीरापुर। सड़क चौड़ीकरण के कार्य के दौरान किसानों की शिकायत पर जांच करने गए एक पुलिसकर्मी को ठेकेदार द्वारा गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिसकर्मी की तहरीर पर आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

योगी सरकार ने यूपी को आठ साल में बनाया सबसे अग्रणी राज्य, विदेशों में होती है योगी मॉडल की डिमांड -सोमेंद्र तोमर

मीरापुर थाने में तैनात हैडकांस्टेबल अनुज कुमार के अनुसार, 24 मार्च 2025 की रात उनकी ड्यूटी कांस्टेबल सुनील कुमार शर्मा के साथ चीता बी.आई.टी. पर लगी थी। चौकी इंचार्ज ललित कुमार ने उन्हें सूचना दी कि कासमपुर खोला, ककरोली मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, जिसमें खेतों की मिट्टी उठाए जाने से किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं। इस पर किसानों ने विरोध जताते हुए चौकी पर शिकायत दर्ज कराई थी।

UP में हुई बुलडोजर कार्रवाई से सुप्रीम कोर्ट नाराज़, दिया हैरान करने वाला फैसला

बाद में यह मामला आईजीआरएस पोर्टल पर पहुंचा, जिसकी जांच के लिए चौकी प्रभारी ने सड़क निर्माण कार्य करने वाली संस्था से वार्ता की थी। जांच के दौरान जब हेड कांस्टेबल अनुज कुमार 24 मार्च की रात करीब 9:30  बजे के बीच प्लांट पर पहुंचे, तो वहां उन्हें कोई समाधान नहीं दिया गया। इस दौरान प्लांट पर मौजूद व्यक्ति रोहित ने उन्हें ठेकेदार भरत शुक्ला से बात करने की सलाह दी।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल पर 1 अप्रैल से सफर महंगा

अनुज कुमार ने रोहित के मोबाइल से भरत शुक्ला को फोन किया, तो ठेकेदार ने उन्हें अभद्र भाषा में गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद हेड कांस्टेबल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद ठेकेदार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें :  कातिल मुस्कान के पेट में पल रहे बच्चे का बाप सौरभ नहीं साहिल! ऐसे हुआ खुलासा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय