Thursday, April 17, 2025

मुज़फ्फरनगर में भूमि विवाद को लेकर तनाव, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप

मोरना। टंढ़ेडा गांव में कृषि भूमि पर अवैध रूप से कब्जे के प्रयास के आरोप के बीच तनाव की आशंका व्याप्त हो गयी। सोमवार को हुए घटनाक्रम के बीच मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गयी। कब्जाधारी किसान ने पुलिस पर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई के आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है।

योगी सरकार ने यूपी को आठ साल में बनाया सबसे अग्रणी राज्य, विदेशों में होती है योगी मॉडल की डिमांड -सोमेंद्र तोमर
ककरौली थाना क्षेत्र के गांव टंढेडा निवासी अब्दुस्सलाम ने उपजिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र मे बताया कि गांव के जंगल में उसकी पैतृक कृषि भूमि है, जिसके खसरा नंबर 1282 व 1284 में वह 1969 से काबिज होकर खेती कर रहा है। इस भूमि से संबंधित विवाद न्यायालय में लंबित है जिसमें 16 अप्रैल की तिथि सुनवाई की है व एक अन्य न्यायालय में 8 अप्रैल सुनवाई की तिथि नियत है।

UP में हुई बुलडोजर कार्रवाई से सुप्रीम कोर्ट नाराज़, दिया हैरान करने वाला फैसला

अब्दुस्सलाम का आरोप है कि कुछ भू माफिया किस्म के व्यक्ति उस पर कब्जे के प्रयास में हैं। बीते शनिवार को आरोपियों ने पुलिस के सहयोग से भूमि पर कब्जे का प्रयास किया तथा रविवार को भी आरोपियों ने पुनः  इसी कार्य को दोहराते हुए खेत में खड़ी फ़सल को भी खुर्द बुर्द कर दिया। आरोपी अनावश्यक रूप से गांव की शान्ति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के प्रयास मे है। मामले को लेकर गांव में तनाव की आशंका बनी हुई है।

यह भी पढ़ें :  रुड़की में हाई प्रोफाइल चोरी का खुलासा, बेटी और दामाद गिरफ्तार
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय