नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-43 में रहने वाली एक युवती ने लोन के लिए आए मैसेज पर क्लिक करके लोन ले लिया। लोन देने वाले लोगों ने उसका उत्पीड़न शुरू करना शुरू कर दिया, तथा उसकी अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे मोटी रकम वसूल रहे हैं।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि सेक्टर 45 स्थित सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली एक महिला प्रिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके मोबाइल फोन पर लोन लेने के लिए मैसेज आया। उन्होंने लोन के लिए लेने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर दिया। उनके खाते में 4400 रुपए आ गए। इसके बाद लोन देने वालों ने उनके ऊपर दबाव बनाकर उनसे 8,555 रुपए ले लिया।
पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने उनके खाते में फिर कुछ रकम ट्रांसफर करके उनसे 10 हजार रुपए की मांग शुरू कर दी। पैसे ना देने पर उनके द्वारा दिए गए दस्तावेज और फोटो को एडिट करके उनकी अश्लील फोटो और वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।