Wednesday, April 30, 2025

मेरठ में मनचले के खौफ में बेटी ने छोडा स्कूल जाना, जबरन भेजता था गिफ्ट

मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र की रहने वाली कक्षा 11 की छात्रा ने दबंग मनचले के खौफ से स्कूल जाना छोड़ दिया है। दहशत के कारण वह घर से बाहर भी नहीं निकल पा रही है। वहीं एसएसपी ने मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
मेरठ मेडिकल थाना क्षेत्र की रहने वाली कक्षा 11 की छात्रा परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची। छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी को क्षेत्र का एक दबंग व्यक्ति काफी परेशान कर रहा है। वह जबरन रास्ते में रोकता है। दोस्ती और संबंध बनाने का दबाव बनाता है।

कई बार उसने जबरन उपहार भी दिए। सोमवार सुबह भी उसने एक साथी के साथ घर पर पहुंचकर बेटी से छेड़छाड़ की कोशिश की। डर में यह छात्रा स्कूल तक नहीं जा रही है। किशोरी कथावाचन करती है।
आरोपी और उसके साथी काफी समय से परेशान कर रहे हैं। विरोध करने पर उन्होंने पिता को भी धमकी दी है। परिवार ने एसएसपी से मांग की कि आरोपियों पर कार्रवाई की जाए। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मेडिकल पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय