शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में बुधवार सुबह एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे अंडरपास के पास घायल अवस्था में पड़ा मिला। राहगीरों की नजर जब युवक पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल पुलिस और उसके परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के सिलावर रेलवे अंडरपास की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक सड़क किनारे लहूलुहान हालत में पड़ा था, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे।
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों से मिले राकेश टिकैत,बोले-पहलगाम के दोषियों पर करें सख्त कार्यवाही
घायल युवक की पहचान जावेद निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है, जो राजस्थान के जयपुर में कपड़ों की फेरी लगाने का काम करता है। जानकारी के अनुसार, वह मंगलवार रात सहारनपुर से शामली होते हुए उदयपुर सिटी जाने वाली ट्रेन से जयपुर के लिए निकला था। लेकिन वह किस तरह रेलवे अंडरपास के पास गंभीर हालत में पहुंचा, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है।
युवक की हालत फिलहाल बेहद गंभीर है और वह बोलने की स्थिति में नहीं है। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है कि यह हादसा था या किसी साजिश का नतीजा।