नोएडा। नोएडा के सेक्टर-41 में रहने वाले एक उद्योगपति के घर से लाखों रुपए के जेवरात और 5 लाख रुपए नकद चोरी करने के मामले का आज पुलिस ने खुलासा किया है। थाना सेक्टर-39 पुलिस के अनुसार उद्योगपति के घर चोरी करने वाले उसके कार चालक और घरेलू नौकर है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की हुई नकदी और जेवरात सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है।
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों से मिले राकेश टिकैत,बोले-पहलगाम के दोषियों पर करें सख्त कार्यवाही
सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-41 में रहने वाले सौरभ जैन नामक उद्योगपति के घर से उनके नौकर संदीप और ड्राइवर समरजीत ने सोमवार की रात को 5 लाख रुपए नकद और लाखों रुपए कीमत के जेवरात चोरी कर लिया था। घटना के समय पीड़ित अपने परिवार सहित खाना खाने के लिए घर से बाहर गए हुए थे।
मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर पुलिस ने विद्युत उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के 12 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि इस मामले में उद्योगपति द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर उक्त घटना को अंजाम देने वाले संदीप और समरजीत को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चोरी की हुई 5 लाख की नकदी और लाखों रुपए कीमत के जेवरात बरामद कर लिया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह लोग काफी दिनों से उद्योगपति घर पर चोरी की योजना बना रहे थे। जब दोनों को उद्योगपति व परिजनों को घर से बाहर जाने की जानकारी मिली तो दोनों ने योजना के तहत चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।