Wednesday, April 30, 2025

मुजफ्फरनगर में भट्ठे की जर्जर दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत, दो घायल, मुआवजे पर बनी सहमति

मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगलपुर स्थित एक ईंट भट्ठे पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। भट्ठे से ईंटों की निकासी के दौरान अचानक एक जर्जर दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसकी चपेट में आकर दो मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

मुजफ्फरनगर में स्कूटी सवार दो छात्राओं को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर

[irp cats=”24”]

मृतकों की पहचान रोहित (22 वर्ष) पुत्र रामनिवास और ईश्वरचंद पुत्र धर्मवीर के रूप में हुई है। वहीं, घायल मजदूरों में किरणपाल पुत्र रामनिवास और पिंकू पुत्र रामनिवास शामिल हैं, जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

यूपी में सहयोगियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी सपा, बीजेपी के हथकंडे सब जान गए-अखिलेश

मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद चरथावल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर पुलिस ने विद्युत उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के 12 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार 

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि “ए-वन” नाम के इस ईंट भट्ठे पर कोई भी सुरक्षा उपकरण या मानक व्यवस्था नहीं थी। मजदूरों को न तो हेलमेट दिए गए थे, न ही किसी प्रकार की सुरक्षा किट। स्थानीय लोगों का कहना है कि भट्ठे की यह दीवार पहले से ही जर्जर हालत में थी और इससे पहले भी वहां छोटे हादसे हो चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

 

हादसे के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने मुआवजे की मांग की। इस पर भट्ठा मालिक ने प्रत्येक मृतक मजदूर के परिवार को 10-10 लाख रुपये का चेक और दोनों घायलों को एक-एक लाख रुपये व उनके इलाज का खर्च देने पर सहमति जताई है।

 

बताया गया है कि मृतक मजदूर लंबे समय से इसी भट्ठे पर काम कर रहे थे। घटना के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस भट्ठा मालिक से सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय