मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सरवट इलाके में एक बेखौफ चोर घर के बाहर खड़ी महंगी स्पोर्ट्स बाइक चोरी कर ले गया। चोरी की पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
[irp cats=”24”]
जानकारी के अनुसार, पीड़ित आकिब जावेद की रेड कलर की होंडा सीबीआर बाइक (नंबर DL3SCT6249) उनके घर के बाहर खड़ी थी। देर रात एक युवक मौके पर पहुंचा और मौके का फायदा उठाकर बाइक को चुराकर ले गया। चोरी की यह घटना कैमरे में साफ तौर पर दिखाई दे रही है।
पीड़ित ने तत्काल थाना सिविल लाइन पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी और बाइक की बरामदगी की मांग की है। वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं स्थानीय लोग लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से परेशान हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।