प्रयागराज -इलाहाबाद हाईकोर्ट से रामपुर में स्थित पूर्व मंत्री आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल को एक बड़ी राहत मिली है। अदालत ने सील तोड़ कर स्कूल में बच्चों की परीक्षा कराने का निर्देश दिया है
आपको बता दें कि रामपुर पब्लिक स्कूल को प्रशासन ने सील कर दिया था, वहां वर्तमान में बच्चों की परीक्षा चल रही थी, उसके बावजूद भी प्रशासन ने स्कूल को सील कर दिया था, जिसके विरोध में आजम खान पक्ष आज हाईकोर्ट पहुंचा।
हाईकोर्ट ने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल पर लगी सील को तोड़कर 18 मार्च तक बच्चों की परीक्षाएं यथावत कराने का निर्देश दिया है। अदालत में बीच परीक्षा में सील लगाने पर भी नाराजगी जाहिर की है,21 मार्च को इलाहाबाद हाईकोर्ट इस मामले में आगे मेरिट पर सुनवाई करेगा।