Monday, December 23, 2024

प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा, तैयारियों में जुटी भाजपा संगठन की टीमें

वाराणसी। काशी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 23 फरवरी को सीरगोवर्धन एवं करखियावं में होने वाली जनसभाओं की सफलता के लिए भाजपा संगठन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। मंगलवार को तैयारियों को लेकर क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने सर्किट हाउस में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक शुरू कर दिया।

 

उन्होंने तैयारियों में कोई कमी न रह जाय इसके लिए पीएम मोदी की दो जनसभा की पूरी व्यवस्था को दो भागों में बांटा गया है। अनुभवी व चुनिंदा कार्यकर्ताओं को व्यवस्था की विभिन्न विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही उन्हें अपनी अपनी टीम बनाने के निर्देश दिए गए है। प्रचार-प्रसार की दृष्टि से पार्टी की सोशल मीडिया व आईटी विभाग को अपनी सक्रियता बढ़ाने की हिदायत दी है।

क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल के अनुसार सीरगोवर्धन में होने वाली जनसभा के लिए कार्यक्रम प्रमुख महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय को बनाया गया है। वहीं, करखियांव में होने वाली जनसभा के कार्यक्रम प्रमुख की जिम्मेदारी खुद क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल संभालेंगे। सीर गोवर्धन में मंच व्यवस्था सुरेश सिंह व जगदीश त्रिपाठी व करखियावं में होने वाली जनसभा में मंच व्यवस्था की जिम्मेदारी अशोक चौरसिया देखेंगे।

इसी तरह प्रोटोकॉल की जिम्मेदारी सुरेश सिंह, नवीन कपूर एवं शैलेश पांडेय देखेंगे। सीरगोवर्धन में होने वाले कार्यक्रम की सूचना की जिम्मेदारी मधुप सिंह, अनुपम गुप्ता, कुशाग्र श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी गई है। जबकि करखियांव की जनसभा के लिए कार्यकर्ताओं व पार्टी समर्थकों को सूचना की जिम्मेदारी राजेश राजभर, पीयूष वर्धन एवं राजू दूबे को सौंपी गयी हैं। इसी प्रकार सीर गोवर्धन में होने वाली जनसभा के लिए वाहन की जिम्मेदारी अशोक पटेल व करखियावं में होने वाली जनसभा के लिए वाहन की जिम्मेदारी सुरेश सिंह, संजय सोनकर एवं अशोक पटेल को दी गयी है।

दिलीप पटेल के अनुसार सीरगोवर्धन में संख्या की जिम्मेदारी अभिषेक मिश्रा, अरविंद सिंह एवं आलोक श्रीवास्तव तथा करखियावं में संख्या की जिम्मेदारी सुरेंद्र नारायण सिंह, सुरेंद्र पटेल, डॉ सुजीत सिंह, वंश नारायण पटेल, अखंड सिंह, जेपी दूबे, पवन सिंह, प्रवीण सिंह गौतम, उमेश दत्त पाठक, संजय सिंह आदि को सौंपी गयी है। अतिथि स्वागत की जिम्मेदारी शिवानंद राय एवं शीतल सिंह राजपूत को दी गयी है। सीरगोवर्धन की जनसभा की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रभात सिंह व करखियांव की जनसभा में सुरक्षा की जिम्मेदारी जेपी सिंह को सौंपी गयी है। सीरगोवर्धन जनसभा में पार्किंग की जिम्मेदारी राजीव पटेल, धर्मेन्द्र यादव व करखियावं में पार्किंग की जिम्मेदारी किशन सिंह व विनय मौर्या को सौंपी गयी हैं।

क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि मीडिया की जिम्मेदारी काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, श्रीनिकेतन मिश्रा, किशोर सेठ व शैलेन्द्र मिश्रा को दी गयी है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया एवं आईटी की जिम्मेदारी अरविंद पांडेय, अतुल पांडेय देखेंगे। सीरगोवर्धन की सीटिंग व्यवस्था नंदकिशोर पांडेय व करखियावं में अनिल श्रीवास्तव देखेंगे। नगरीय क्षेत्र में साज सज्जा एवं झंडा लगाने की जिम्मेदारी आत्मा विश्वेश्वर, संदीप केशरी व उनकी टीम को दी गयी है। प्रचार प्रसार एवं होर्डिंग्स की जिम्मेदारी राकेश शर्मा एवं मधुकर चित्रांश आदि देखेंगे। जल व्यवस्था हौंशला पांडेय व सुरेंद्र प्रताप आदि देखेंगे। जनसभा स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था डॉ अशोक राय देखेंगे। इसी तरह जनसभा स्थल पर स्वच्छता नरसिंह दास एवं फौजदार शर्मा देखेंगे। विशेष स्वच्छता अभियान की जिम्मेदारी नवीन कपूर, इंजीनियर अशोक यादव व प्रवीण सिंह गौतम को सौंपी गयी हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय