नयी दिल्ली, चेन्नई – एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में, तमिलनाडु के विपक्षी दल अन्ना द्रमुक के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ईके पलानीसामी ने मंगलवार रात नयी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
इस मुलाकात से दोनों पार्टियों में तमिलनाडु विधान सभा के चुनाव में पुन: गठबंधन होने की अटकलें लगायी जा रही हैं। भाजपा के चुनावी रणनीतिकार माने जाने वाले श्री शाह के साथ इस मुलाकात में अन्ना द्रमुक के कुछ और नेता भी शामिल थे।
अन्ना द्रमुक पहले भाजपा के साथ मिल कर तमिलनाडु में चुनाव लड़ चुकी है लेकिन पिछले लोक सभा चुनाव में दोनों दलों के बीच गठबंधन नहीं बन सका था।
सूत्रों के अनुसार, आज की इस मुलाकात में श्री शाह की अन्ना द्रमुक के नेताओं के साथ तमिलनाडु की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में सत्तारूढ द्रमुक पार्टी इस समय भाषा और लोक सभा सीटों के प्रस्तावित परिसीमन के मुद्दे को भावनात्मक रूप देने के प्रयास में लगी हुई है।
UP में हुई बुलडोजर कार्रवाई से सुप्रीम कोर्ट नाराज़, दिया हैरान करने वाला फैसला
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक के प्रमुख एमके स्टालिन ने परिसीमन के मुद्दे पर गत शनिवार को चेन्नई में विभिन्न दलों का एक सम्मेलन बुलाया था जिसमें केरल और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों और कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री और देश भर के कई भाजपा विरोधी पार्टियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था।
भाजपा और अन्ना द्रमुक दोनों पार्टियों के नेताओं का कहना है कि तमिलनाडु में सरकार चला रही द्रमुक पार्टी अपनी विफलताओं और भ्रष्टाचार से राज्य की जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाषा और परिसीमन के मुद्दे पर भावनाएं भड़काने में लगी है।
आगरा में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री के बीच अंतिम यात्रा में हाथापाई, इंटरनेट पर वीडियो वायरल
मंगलवार रात अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की जिसके बाद श्री शाह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में लिखा, “तमिलनाडु में वर्ष 2026 में एनडीए (राजग) की सरकार बनते ही ‘शराब की बाढ़’ और ‘भ्रष्टाचार की आंधी’थम जाएगी।” उनके इस पोस्ट को पोस्ट से तमिलनाडु की राजनीति में हलचल पैदा हो गयी है और इसे राज्य में 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले दोनों दलों के बीच गठबंधन की संभावना के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
श्री पलानीसामी के साथ श्री शाह के घर गए अन्ना द्रमुक के नेताओं में सांसद एम थंबीदुरई भी थे।