Wednesday, April 9, 2025

पीएम मोदी और मल्लिकार्जुन खरगे की मुलाकात ने दिया सियासी कट्टरता छोड़ने का संदेश

 

नई दिल्ली। सियासत में विरोध और दोस्ती के अद्भुत मेल का एक और उदाहरण संसद भवन में देखने को मिला। महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को संसद भवन में डॉ. बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मुलाकात हुई। आमतौर पर एक-दूसरे के कट्टर राजनीतिक विरोधी माने जाने वाले इन दोनों नेताओं के बीच इस दौरान गर्मजोशी भरा व्यवहार देखा गया।

 

मुज़फ्फरनगर में डीएम ने किया नवीन एसटीपी का निरीक्षण, खामियों को जताई नाराजगी, तत्काल निस्तारण के निर्देश

प्रधानमंत्री मोदी और खरगे ने एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराहट का आदान-प्रदान किया। इस पल ने राजनीति में शिष्टाचार और व्यक्तिगत संबंधों की अहमियत को रेखांकित किया। इस मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे।

 

महिला जज का पीछा करने वाले वकील को मिली जमानत, एक साल से ज़्यादा से जेल में है बंद

महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के इस अवसर ने यह संदेश दिया कि राजनीति में भले ही मतभेद हों, लेकिन मानवीय और सामाजिक मूल्यों का सम्मान सभी से ऊपर होता है। यह दृश्य उन कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रेरणा बन सकता है, जो राजनीतिक नेताओं के लिए आपस में कट्टर दुश्मन बन जाते हैं।

 

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों का खुलासा, हिट लिस्ट में थे सलमान खान

सियासी मंचों पर अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ हमलावर नजर आने वाले मोदी और खरगे का यह सौहार्दपूर्ण व्यवहार दर्शाता है कि राजनीति में भी व्यक्तिगत संबंध और सम्मान कायम रखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें :  पीएम मोदी की तमिलनाडु सरकार से अपील, 'तमिल भाषा में कराएं मेडिकल कोर्स, गरीब बच्चे बनेंगे डॉक्टर'
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय