Friday, March 28, 2025

जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पहुंची तीन सदस्यीय जांच कमेटी, 45 मिनट तक हुई पड़ताल

नई दिल्ली । दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट के तीन सदस्यों की कमेटी ने जांच शुरू कर दी है। तीन सदस्यीय कमेटी मंगलवार को तकरीबन 45 मिनट जस्टिस यशवंत वर्मा के आधिकारिक आवास 30, तुगलक क्रेसेंट पर रही। कमेटी ने उस कमरे का भी मुआयना किया, जिसमें 14 मार्च को आग लगी थी। इसके बाद टीम यहां से चली गई।

‘डोरी तोड़ना बलात्कार का प्रयास नहीं’, इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, बुधवार को करेगा सुनवाई

दरअसल, जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर 14 मार्च को आग लगने के बाद अग्निशमन विभाग ने कैश बरामद किया था। इस घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के आदेश पर जस्टिस वर्मा से न्यायिक कार्य वापस ले लिया गया था। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने जांच के लिए एक कमेटी बनाई थी, जिसमें पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू, हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस जीएस संधावालिया और कर्नाटक हाई कोर्ट के जज जस्टिस अनु शिवरामन को रखा गया है।

UP में हुई बुलडोजर कार्रवाई से सुप्रीम कोर्ट नाराज़, दिया हैरान करने वाला फैसला

दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर आग लगने के दौरान मिले अधजले नोट के मामले में गठित तीन जजों की कमेटी जांच के लिए आज दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंची। इससे पहले सीजेआई संजीव खन्ना ने कमेटी के तीनों जजों को चिट्ठियां भेजी थीं। तीन जजों की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के पास आने के बाद जस्टिस वर्मा के प्रकरण में आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस वर्मा को उनके मूल हाई कोर्ट इलाहाबाद हाई कोर्ट ट्रांसफर करने की सिफारिश की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय