मुज़फ्फरनगर। वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर शराब के ठेकों पर एक बोतल के साथ एक बोतल फ़्री मिलने के चलते शराब प्रेमी अपने लिए कई-कई दिन का स्टॉक खरीद रहे है। जिन शराब ठेकों पर उपभोक्ताओं की ज्यादा भीड़ है वहां पर झगड़ा ना हो सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात किया गया है। नगर के कई शराब ठेकों पर एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री की खबर शराब प्रेमियों में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते जिन शराब के ठेकों पर ऑफर के बोर्ड चस्पा हुए। उनसे शराब प्रेमियों ने अपने लिए हफ्ते-हफ़्ते भर का स्टॉक जमा कर लिया।
मुज़फ्फरनगर में ग्राम प्रधान ने खोल रखा था अवैध क्लीनिक, स्वास्थ्य विभाग ने लगा दी सील
खबर है कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने पर कुछ कंपनी अपनी शराब का स्टॉक विशेष ऑफर के साथ खत्म कर रही है। क्योंकि इस बार सरकार नें शराब बिक्री के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। कम्पनी शराब के स्टॉक को खत्म करने के लिए शराब प्रेमियों को अपनी ओर लुभा रही है। शराब प्रेमियों के लिए यह ऑफर सिर्फ आज 25 मार्च 2025 तक ही है।
शराब प्रेमी अशीष पंवार ने बताया कि मार्च के महीने में सभी अपना स्टॉक खत्म कर रहे हैं। जिसके चलते एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री दी जा रही है। और एक पेटी के साथ एक पेटी फ्री मिल रही है। उन्होंने कहा कि मार्च के लास्ट महीनें में सभी अपना स्टॉक खत्म कर रहे हैं।
मुज़फ्फरनगर से लापता युवती का शव मेरठ में भोला झाल से मिला, 16 मार्च से थी गायब
मुजफ्फरनगर आबकारी निरीक्षक शहर अनिल कुमार ने बताया कि विभाग की तरफ से कोई छूट नहीं दी गई है अनुज्ञापी अपना माल ख़त्म करने के लिए उपभोक्ताओं को छूट दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों का अपना माल है वह पैसों में बेचे या फ्री में बाटे विभाग का इसमें कोई लेना-देना नहीं।