Wednesday, March 26, 2025

नोएडा में ट्राइसिटी पोर्टल पर झूठी खबर प्रसारित कर रंगदारी लेने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

नोएडा। थाना बिसरख पुलिस ने मीडिया ट्रायल कर झूठी खबर प्रसारित कर रंगदारी लेने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने ट्राइसिटी पोर्टल पर खबर का प्रसारित की थी। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल, आईफोन आादि बरामद किया है।

मुज़फ्फरनगर में शुगर मिल के गन्ना तौल लिपिक हड़ताल पर, मिल प्रशासन पर घटतौली का लगाया आरोप

 

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार 23 मार्च 2025 को एक वादी द्वारा थाना बिसरख पर लिखित तहरीर देकर सूचना दी गई कि 18 दिसंबर 2023 को वह अपने प्रोपर्टी के कार्यालय से अपने घर जा रहा था तभी ऊपर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जानलेवा हमला किया गया। वादी को उपचार हेतु वादी के पार्टनर (भाई) द्वारा हॉस्पिटल में एडमिट कर उपचार कराया जा रहा था, तभी 19 दिसंबर 2023 को वादी के मोबाइल पर आदित्य शर्मा का कॉल आया। जिसने वादी की कंपनी को बदनाम करने व वादी के साथ हुई घटना का मीडिया ट्रॉयल कर झूठी खबर छापने की धमकी देते हुए बताया कि वह और ट्राईसिटी का मालिक पंकज पराशर, हम दोनों रवि काना गैंग से जुडे़ हुए लोग है और उक्त घटना की खबर वादी के पक्ष में चलाने के लिये 10 लाख रूपये मांगे। इसके उपरान्त वादी द्वारा अपने परिजनों से बात कर डर के कारण चार लाख रुपये आदित्य शर्मा को दिये गये तथा पंकज पराशर से बात कर रुपये मिलने की पुष्टी कर दी। इसके उपरान्त उसी दिन शाम को ट्राईसिटी पर वादी पक्ष में खबर चलाई गयी। इसके बाद पंकज पराशर वादी के लाख रुपये से सन्तुष्ट नहीं हुआ और आदित्य के अनुसार उसने कहा कि बाकी के रुपये और दो जिसके बाद ट्राईसिटी पर खबर देखी तो इस बार पंकज पराशर की तरफ से खबर चलायी गयी कि युवक ने दोस्त से खुद को गोली मरवाई। उसकी इस धमकी और खबर को देखकर हम लोग (वादी) डर गये और पैसे का इन्तजाम करने में लग गये। 20 दिसंबर 2023 को दो लाख रुपये आदित्य को दिये गये। उक्त प्रकरण के संबंध में वादी की तहरीर सूचना के आधार पर थाना बिसरख पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।

मुज़फ्फरनगर से लापता युवती का शव मेरठ में भोला झाल से मिला, 16 मार्च से थी गायब

 

मीडिया सेल के अनुसार 24 मार्च 2025 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा जलपुरा रोड़ पर चेकिंग की जा रही थी, तभी इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से प्राप्त सूचना के आधार पर एक सफेद रंग की ब्रेजा कार को रूकने का इशारा किया गया जिसपर कार चालक द्वारा कार की स्पीड कम नहीं की गयी। पुलिस टीम द्वारा द्वारा बैरियर की मदद से उक्त ब्रेजा कार को रोका गया तथा कार चालक से जानकारी करने पर उसके द्वारा अपना नाम आदित्य शर्मा पुत्र राम अवतार शर्मा बताया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर सिल्वर कलर मय 4 जिन्दा कारतूस, एक सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड-5 मोबाइल तथा एक एप्पल कम्पनी का आईफोन बरामद हुआ है। अभियुक्त आदित्य शर्मा थाना बिसरख पर पंजीकृत एक मुकदमे में प्राथमिकी नामित एवं वांछित अभियुक्त है।

मुज़फ्फरनगर में लेखपाल की बदसलूकी से आक्रोशित किसान, रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए भटक रही महिला किसान

 

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि अभियुक्त आदित्य शर्मा, ट्राइसिटी के पत्रकार पंकज पाराशर के साथ काम करता है। पंकज पाराशर द्वारा वादी मुकदमा तथा वादी मुकदमा की कंपनी को बदनाम करने की नियत से पहले ट्राइसिटी पोर्टल पर झूठी खबर चलायी तथा ट्राइसिटी के मालिक पंकज पाराशर के कहने पर अभियुक्त आदित्य शर्मा द्वारा वादी मुकदमा से ट्राइसिटी पोर्टल पर झूठी खबर चलाने के लिए 18 दिसंबर 2023 को 10 लाख रूपये की रंगदारी मांगी गयी। वादी मुकदमा द्वारा 19 दिसंबर 2023 को 4 लाख रूपये रंगदारी दी गयी। उसके बाद पुनः झूठी खबर चलाने की एवज में पुनः रंगदारी मांगी गयी। वादी मुकदमा के द्वारा डर की वजह से 20 दिसंबर 2023 को 2 लाख रूपये की रंगदारी दी गयी। उसके बाद ट्राइसिटी के पत्रकार पंकज पाराशर द्वारा चलाई गयी खबर को बदल कर वादी के पक्ष में ट्राइसिटी पोर्टल पर खबर चलायी गयी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय