मुजफ्फरनगर। आरडीएसएस योजना के तहत 33/11 केवी टीपी नगर की 11 केवी फीडर भोपा रोड (गांधीनगर) और 33/11 केवी मंडी समिति से पोषित 11 केवी फीडर गांधीनगर पर जर्जर तार (एबीसी) व पोल बदलने का कार्य किया जाएगा।
इस कार्य के कारण दिनांक 27 मार्च 2025 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में गांधीनगर, शांति नगर, तुलसी नगर, भोपा रोड आदि शामिल हैं।
इसके अलावा 27 मार्च 2025 (गुरुवार) को 33/11 केवी उपकेंद्र गांधी कॉलोनी और 33/11 केवी उपकेंद्र यशोदा रोड, मुज़फ्फरनगर से पोषित 11 केवी फीडर की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।
जिसके चलते बिजली आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से दोपहर 5:00 बजे तक बाधित रहेगी और गांधी कॉलोनी, भोपा रोड,देवपुरम,आदर्श कॉलोनी,द्वारकापुरी, मंडी,अंकित विहार,आदर्श कॉलोनी, बच्चनसिंह कॉलोनी,सुभाष नगर,शिव नगर ग्राम बागोवाली, रथेड़ी, नसीरपुर, शांति नगर,पचेंडा रोड आदि जगहों पर विद्युत सेवा बाधित रहेगी।