मुजफ्फरनगर। तीतावी के बीआरसी केंद्र पर आधार कार्ड में सुधार करने के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली किए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने केंद्र संचालकों पर नियमों के विरुद्ध पैसे मांगने और फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप लगाया है।
पीड़िता मोनी ने बताया कि आधार कार्ड केंद्र पर उनसे चार बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए 1,850 रुपये लिए गए। उनका आरोप है कि पैसे लेने के बाद भी आधार कार्ड नहीं दिए गए और केंद्र संचालक ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाकर दे दिए।
मुज़फ्फरनगर में दबंगों के हौंसले बुलंद, पुलिस कर्मी को ठेकेदार ने फोन पर धमकाया, मुकदमा दर्ज
वहीं, आधार कार्ड में पिता का नाम सही कराने पहुंचे आयन ने बताया कि मूल निवास प्रमाण पत्र न होने पर केंद्र संचालक ने 800 रुपये की मांग की।