Thursday, May 22, 2025

बीकानेर से पीएम मोदी का पाक पर सर्जिकल हमला – “अब न ट्रेड होगा, न टॉक, बात होगी तो सिर्फ POK की

 

 

 

बीकानेर। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को फिर से चेतावनी दी। पीएम मोदी ने मंच से दो टूक संदेश देते हुए कहा कि हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और ये कीमत पाकिस्तान की सेना और पाक अर्थव्यवस्था चुकाएगी। कहा कि “अब न ट्रेड होगा, न टॉक, बात होगी तो सिर्फ POK की।

 

मुज़फ्फरनगर के खालापार में पथराव और फायरिंग का मामला, मुख्य आरोपी पिस्टल सहित गिरफ्तार

 

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान एक बात भूल गया कि अब मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन लहू गर्म होता है। अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है। पीएम मोदी ने बताया कि जब मैं दिल्ली से यहां आया। बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर उतरा। पाकिस्तान ने इस एयरबेस को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी। लेकिन वो एयरबेस को रत्ती भर भी नुकसान नहीं पहुंचा पाया। वहीं यहां से कुछ ही दूर सीमापार पाकिस्तान का रहीमयार खान एयरबेस है, जो आईसीयू में पड़ा है और पता नहीं आगे कब खुलेगा। भारत की सेना के अचूक प्रहार ने इस एयरबेस को तहस-नहस कर दिया है।

 

मुजफ्फरनगर के भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, भोपा के हिस्ट्रीशीटर ने दी

 

अब पाकिस्तान के साथ न ट्रेड होगा और न टॉक। अगर बात होगी तो सिर्फ पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओक की। पाकिस्तान ने अगर आतंकियों को एक्सपोर्ट करना जारी रखा तो उसको पाई-पाई के लिए मोहताज होना होगा। पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा। भारतीयों के खून से खेलना, पाकिस्तान को अब महंगा पड़ेगा। ये भारत का संकल्प है और दुनिया की कोई ताकत हमें इस संकल्प से डिगा नहीं सकती हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकियों से निपटने के तीन सूत्र भी बताए। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं। पहला-भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा।

 

मुज़फ्फरनगर में इन्दु सिद्धार्थ बनीं नई अपर पुलिस अधीक्षक, 3 एएसपी के हुए तबादले

 

समय हमारी सेनाएं तय करेंगी, तरीका भी हमारी सेनाएं तय करेंगी और शर्तें भी हमारी होंगी। दूसरा-एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है। तीसरा-हम आतंक के आकाओं और आतंक की सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे। उन्हें एक ही मानेंगे। पीएम मोदी ने आगे कहा कि पूरी दुनिया में पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए हमारे देश के 7 अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल पूरे विश्व भर में पहुंच रहे है। इसमें देश के सभी राजनीतिक दलों के नेता है, विदेश नीति के जानकार है, गणमान्य नागरिक है। अब पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया को दिखाया जाएगा। पाकिस्तान भारत से कभी सीधा लड़ाई जीत ही नहीं सकता है। जब भी सीधी लड़ाई होती है तो बार-बार मुंह की खानी पड़ती है इसलिए आतंकवाद को भारत के खिलाफ लड़ाई का हथियार बनाया है।

 

 

आजादी के बाद पिछले कई दशकों से यही चला आ रहा था। पाकिस्तान आतंकवाद फैलता था, निर्दोष लोगों की हत्या करता था, भारत में डर का माहौल बनाता था। लेकिन, पाकिस्तान एक बात भूल गया कि अब मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा रहता है, लेकिन मोदी का लहू गर्म होता है। अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है। पीएम मोदी ने कहा, ”ये संयोग ही है कि 5 साल पहले जब बालाकोट में देश ने एयर स्ट्राइक की थी, उसके बाद मेरी पहली जनसभा राजस्थान में ही सीमा पर हुई थी। वीरभूमि का ही ये तप है कि ऐसा संयोग बन जाता है। अब इस बार जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हुआ, तो उसके बाद मेरी पहली जनसभा फिर यहां वीरभूमि राजस्थान की सीमा पर बीकानेर में आप सभी के बीच हो रही है।”

 

 

 

पीएम मोदी ने कहा, “एयरस्ट्राइक के बाद मैं चुरू में आया था और मैंने कहा था, ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झूकने दूंगा’। आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से बड़ी नम्रता के साथ कहना चाहता हूं, ‘जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है, जो सोचते थे भारत चुप रहेगा आज वह घरों में दुबके पड़े हैं। जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वह मलबे के ढेर में दबे हुए हैं।’

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय