मेरठ। उपायुक्त उद्योग एवं जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, मेरठ, दीपेन्द्र कुमार ने जानकारी दी है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक कल, 23 मई 2025 को विकास भवन सभागार, मेरठ में सायं 4:30 बजे आयोजित की जाएगी।
मुज़फ्फरनगर में इन्दु सिद्धार्थ बनीं नई अपर पुलिस अधीक्षक, 3 एएसपी के हुए तबादले
उपायुक्त ने समिति के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे पिछली बैठक की कार्यवाही, विभिन्न विभागों में उद्यमियों की समस्याओं पर विचार-विमर्श, निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा, निवेशकों की समस्याओं के समाधान सहित अन्य संबंधित बिंदुओं पर अध्यक्ष की अनुमति से पूर्ण विवरण एवं कृत कार्यवाही के साथ बैठक में उपस्थित हों।
मुजफ्फरनगर में हेड कांस्टेबल की रिश्वत लेते फोटो वायरल, पीड़ित से कहा- ‘बोल देना पैसे उधार लिए थे’
यह बैठक उद्यमिता को प्रोत्साहित करने और उद्योग से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए महत्वपूर्ण होगी।