चंडीगढ़। पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से सनसनी फैल गई। कामकाज बंद कर चंडीगढ़ पुलिस ने हाई कोर्ट परिसर को खाली करवाया। करीब दो घंटे की सर्च में अभियान में कोई आपत्तिजनक या कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
मुजफ्फरनगर में हेड कांस्टेबल की रिश्वत लेते फोटो वायरल, पीड़ित से कहा- ‘बोल देना पैसे उधार लिए थे’
गुरुवार सुबह एक ईमेल के माध्यम से हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने तत्काल सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करते हुए हाई कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी। धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस ने हाई कोर्ट में मौजूद सभी वकीलों और लोगों को बाहर निकाल दिया। साथ ही हाई कोर्ट की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को सील करते हुए बाहरी लोगों के आवागमन को बंद कर दिया गया है। हाई कोर्ट में कामकाज भी कुछ घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है।
खतौली में राजबीर वर्मा टीटू पर जानलेवा हमले में हुई FIR,प्रिंसिपल समेत 10 लोग हुए नामज़द
चंडीगढ़ पुलिस तथा बम निरोधक दस्ते की टीमों ने पूरे हाई कोर्ट परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट की पार्किंग को खाली करवा दिया गया है। सर्च अभियान में कहीं कुछ भी बरामद नहीं हुआ। इसके बाद
मुज़फ्फरनगर में इन्दु सिद्धार्थ बनीं नई अपर पुलिस अधीक्षक, 3 एएसपी के हुए तबादले
लंच टाइम के बाद न्यायालय की कार्यवाही फिर से शुरू हुई। पुलिस ने एहतियात के तौर पर चंडीगढ़ पुलिस ने शहर के एलांटे मॉल में भी सर्च ऑपरेशन चलाया। एलांटे की पार्किंग को भी खाली करवा लिया गया। पुलिस प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है।
इस बीच हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव गगनदीप जम्मू ने एक बयान जारी कर कहा कि हाई कोर्ट में बम की धमकी के बारे में अलर्ट प्राप्त हुआ है। उन्होंने सभी सदस्यों को सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि यदि परिसर में कोई संदिग्ध या लावारिस वस्तु पाई जाती है, तो कृपया तुरंत हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के कार्यालय को सूचित करें। उन्हाेंने कहा कि लंच टाइम के बाद न्यायालय की कार्यवाही फिर से शुरू हाेगी।