सहारनपुर (बड़गांव)। क्षेत्र के गांव भटपुरा कल्लनहेड़ी में उस समय हड़कंप मच गया, जब बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक मुनीम से ढाई लाख रुपये लूट लिए। यह रकम ईंट-भट्ठे पर मजदूरी के भुगतान के लिए ले जाई जा रही थी।
मुज़फ्फरनगर में इन्दु सिद्धार्थ बनीं नई अपर पुलिस अधीक्षक, 3 एएसपी के हुए तबादले
जानकारी के अनुसार, सिसौनी निवासी और पूर्व प्रधान पिंटू राणा के ईंट-भट्ठे पर मुनेश शर्मा (निवासी – बहेड़ा) बतौर मुनीम काम करता है। वह शनिवार को थैले में ₹2.5 लाख रुपये लेकर भट्ठे की ओर जा रहा था। जैसे ही वह भटपुरा कल्लनहेड़ी गांव के पास पहुंचा, पीछे से आ रहे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी बाइक रोककर उसे गिरा दिया और तमंचा दिखाकर थैला लूट कर फरार हो गए।
मुजफ्फरनगर के भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, भोपा के हिस्ट्रीशीटर ने दी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सीओ देवबंद रविकांत पराशर ने घटनास्थल का मुआयना किया। एसपी देहात सागर जैन ने भी मौके का निरीक्षण किया और बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों को लगाया गया है। घटनास्थल से 312 बोर का एक कारतूस भी बरामद हुआ है।
मुज़फ्फरनगर के खालापार में पथराव और फायरिंग का मामला, मुख्य आरोपी पिस्टल सहित गिरफ्तार
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामला आंशिक रूप से संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और इस कारण विस्तृत जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।