मेरठ। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी (स्वीप) नुपूर गोयल ने बताया कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में राष्ट्र के चौदहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 के दृष्टिगत दिनांक 25 जनवरी 2024 को चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ स्थित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) योजनान्तर्गत मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों/कार्यक्रमो के आयोजन के संबंध में सम्यक विचारोपरांत राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर्व पर मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित होने वाली गतिविधियो/कार्यक्रमो के सफल/समयबद्ध रूप से संचालन/संपादन के लिए संबंधित अधिकारियो को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होने कहा कि संबंधित अधिकारीगण अपने से संबंधित कार्यों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी से कराना सुनिश्चित करेंगे।।