Wednesday, May 21, 2025

नोएडा पुलिस ने घर-दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, महिला समेत चार गिरफ्तार

नोएडा। नोएडा पुलिस ने चोरी की वारदातों में लिप्त एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ है, जिसमें मोबाइल फोन, नकदी, आभूषण और अन्य कीमती वस्तुएं शामिल हैं।

मुजफ्फरनगर में एके 47 के साथ युवक की वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

 

थाना फेस-1 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक महिला अभियुक्ता रेनू उर्फ नैना पत्नी अनुराग पाण्डेय को सेक्टर-10 स्थित एक पार्क से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला के पास से चोरी के चार मोबाइल फोन, 12 डेबिट व क्रेडिट कार्ड, एक पर्स, एक घड़ी, वनप्लस कंपनी का इयरबड्स और 1200 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पूछताछ में महिला ने बताया कि यह सभी वस्तुएं उसने दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके के एक घर से चोरी की थीं।

मुज़फ्फरनगर में एसपी अपराध को दी गई विदाई, ज़िले में उनके कार्यकाल को किया गया याद

 

इसी प्रकार, थाना फेस-2 पुलिस ने दुकानों से आर्टिफिशियल आभूषण चुराने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें मोहित पुत्र सेवाराम, दीपक कुमार पुत्र राधेश्याम और मोहित कुमार पुत्र राजेश शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें सेक्टर-81 मेट्रो स्टेशन के पास की मुख्य सड़क से गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी किए गए कीमती आर्टिफिशियल आभूषण बरामद हुए हैं।

मुजफ्फरनगर से सपा सांसद हरेंद्र मलिक का बयान: “बांग्लादेशी घुसपैठियों पर हो जांच, लेकिन न हो राजनीति”

थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे कम सुरक्षा वाली दुकानों को ही निशाना बनाते थे। जब दुकान मालिक या कर्मचारी किसी बात में उलझे होते थे, तभी वे सामान चुराकर मौके से फरार हो जाते थे। उन्होंने यह भी बताया कि इन चोरों का कोई निश्चित ग्राहक नहीं था। वे चोरी का माल मोलभाव करके जहां अच्छा दाम मिलता, वहां बेच देते थे। पूछताछ में इन आरोपियों ने चोरी की कई अन्य घटनाओं का भी खुलासा किया है।

नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों पर सख्ती से नकेल कसी जा रही है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसे अपराधियों पर और भी प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय