Wednesday, May 21, 2025

मोरना में भाकियू अराजनैतिक ने कार्यकर्ता के साथ अभद्रता को लेकर दिया धरना, थाने में गरमा-गरमी के बाद मामला शांत

मोरना। रुड़कली गांव में मंगलवार सुबह गन्ना कोल्हू में आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस को वहां भांग सूखती मिली, जिसके बाद पुलिस ने सय्यद नामक व्यक्ति से पूछताछ शुरू कर दी। इसी दौरान मौके पर पहुंचे भाकियू अराजनैतिक कार्यकर्ता रिहान से पुलिस की नोकझोंक हो गई। पुलिस रिहान व सय्यद को थाने ले आई। थाने में रिहान के समर्थन में पहुंचे संगठन कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए धरना शुरू कर दिया।

 

मुजफ्फरनगर में एके 47 के साथ युवक की वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

 

धरना देने पहुंचे भाकियू अराजनैतिक के जिला संरक्षक संजीव सहरावत, मनीष चौधरी, अंकित जावला, प्रदीप नागर, विपिन त्यागी, शहज़ाद, बीरसिंह मास्टर, चन्द्रवीर, रियाज आदि ने पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की। आरोप है कि थाने में सिपाही ने अंकित जावला के साथ अभद्र व्यवहार किया। विरोध स्वरूप संगठन कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए।

 

मुज़फ्फरनगर में एसपी अपराध को दी गई विदाई, ज़िले में उनके कार्यकाल को किया गया याद

मनीष चौधरी ने बताया कि सिपाही द्वारा माफी मांगने व रिहान पर कोई कार्रवाई न करने का आश्वासन देने के बाद फिलहाल धरना समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि संगठन आमजन के अधिकार और सम्मान की लड़ाई आगे भी जारी रखेगा।

मुजफ्फरनगर से सपा सांसद हरेंद्र मलिक का बयान: “बांग्लादेशी घुसपैठियों पर हो जांच, लेकिन न हो राजनीति”

उधर, गांव के ही नसीम अहमद, नज़ाकत अली, सलमान, दीन मोहम्मद, शानू, समी अब्दुल्ला और दिलशाद ने रिहान पर ग्रामीणों के खिलाफ झूठी शिकायतें करने और परेशान करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने भी पुलिस से रिहान पर कार्रवाई की मांग की।

थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि रिहान और सय्यद के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में चालान किया गया है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय