नई दिल्ली। एक राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना ऐतिहासिक और धार्मिक महापुरुषों से करते हुए उन्हें पुरुषार्थ नहीं, बल्कि प्रारब्ध का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि “मोदी जैसे प्रधानमंत्री होना केवल पुरुषार्थ का नहीं, बल्कि प्रारब्ध का फल है।”
मुजफ्फरनगर के भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, भोपा के हिस्ट्रीशीटर ने दी
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के कर्म योग, भक्ति योग और ज्ञान योग की त्रिवेणी नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व में साफ नजर आती है। उन्होंने कहा कि “महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज के बाद यदि किसी नेता में शौर्य और पराक्रम का सर्वोच्च स्तर देखा गया है, तो वह नरेंद्र मोदी हैं। वे पहले प्रधानमंत्री हैं जिनमें राष्ट्र के लिए बलिदान और वीरता की झलक स्पष्ट दिखाई देती है।”
मुज़फ्फरनगर के खालापार में पथराव और फायरिंग का मामला, मुख्य आरोपी पिस्टल सहित गिरफ्तार
भाषण के दौरान विपक्ष पर भी तीखा हमला बोला गया। उन्होंने कहा, “मोदी जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं। जो सिंदूर मिटाना चाहते थे, वे आज इतिहास के ताबूत में बंद हो चुके हैं।”
मुजफ्फरनगर में हेड कांस्टेबल की रिश्वत लेते फोटो वायरल, पीड़ित से कहा- ‘बोल देना पैसे उधार लिए थे’
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम कहा कि, “राहुल गांधी का दिल पाकिस्तान से जुड़ा हुआ लगता है। उनके पाकिस्तानी नेताओं के साथ फोटो सामने आना कोई नई बात नहीं है।”
उन्होंने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “यह एक सुनियोजित साजिश है — भारत की सेना को बदनाम करने की, प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करने की और पाकिस्तान की प्रशंसा करने की।”