गाजियाबाद। “मेरा गाजियाबाद प्रभात फेरी” कार्यक्रम का आयोजन गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किया गया। विधायक सुनील शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पधारे, जिनका स्वागत नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वसुंधरा जोन स्थित वैशाली सेक्टर 1 से हुई जिसमें निवासियों के द्वार पहुंचकर उनसे कचरा पृथक्करण की अपील की। गाजियाबाद नगर निगम अधिकारीगण तथा सफाई मित्रों द्वारा निवासियों से कचरा किस प्रकार अलग अलग करना है इसके बारे में भी जानकारी दी गईl
नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने वैशाली सेक्टर 1 के पार्क में प्रभात फेरी के उपरांत क्षेत्रीय निवासियों से बैठक की। जिसमें शहर की स्वच्छता को बनाए रखने हेतु विचार विमर्श किया गया। योजनाबद्ध तरीके से किस प्रकार शहर की स्वच्छता में प्रत्येक नागरिक सहयोग कर सकता है। बताया कि अपने घर के अंदर ही सूखा कचरा, गीला कचरा, हानिकारक कचरा अलग अलग रखा जाए और गाजियाबाद नगर निगम की डोर टू डोर गाड़ियों में भी अलग-अलग बीन में ही डाला जाए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल भी अपने क्षेत्रवासियों के साथ उपस्थित रहेl
नगर आयुक्त डॉ नितिन द्वारा बताया गया कि साहिबाबाद क्षेत्र के विधायक सुनील शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में वसुंधरा जोन में जनता के द्वार जाकर कचरा प्रथाकीकरण की अपील की गई। जिसमें गाजियाबाद नगर निगम के समस्त विभागीय अध्यक्ष तथा समस्त जोनल प्रभारी समस्त स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रहे। क्षेत्र के निवासियों ने गाजियाबाद नगर निगम का सहयोग करने हेतु हर्ष के साथ अपना हाथ आगे बढ़ाया जोकि सराहनीय है। साथ ही चलाए जा रहे 10तक अभियान का स्वागत कियाl
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त के निर्देशानुसार शहर के सभी जोनों में इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजन किए जा रहे हैं। जिसमें क्षेत्रीय निवासियों क्षेत्रीय ने वर्तमान पार्षदों अन्य गणमान्य नियम सहित कचरा पृथक्करण मुहिम को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। जिसमें डोर टू डोर जाकर जनता को जागरूक किया जा रहा हैl
कार्यक्रम में वैशाली sector-1 के निवासी गण, टीम हंड्रेड से सुनील वैद्य, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज, वसुंधरा जोनल प्रभारी विवेक त्रिपाठी, कवि नगर जोनल प्रभारी एसके राय, व समस्त स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रहीl