Thursday, May 22, 2025

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में RERA एक्ट पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में रियल एस्टेट (रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट) एक्ट-2016 (RERA) से संबंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ आज प्राधिकरण सभागार में किया गया। यह कार्यशाला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार आयोजित की गई, जिसका संचालन राजेश मेहतानी (सेवानिवृत्त निदेशक, सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड ट्रेनिंग, यूपी हाउसिंग एंड डेवेलपमेंट बोर्ड, लखनऊ) द्वारा किया गया।

मुजफ्फरनगर में हेड कांस्टेबल की रिश्वत लेते फोटो वायरल, पीड़ित से कहा- ‘बोल देना पैसे उधार लिए थे’

कार्यशाला का आरंभ सुबह 10 बजे हुआ, जिसमें मेहतानी ने RERA अधिनियम से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं, वादों की प्रभावी पैरवी, वाद पत्रों के उत्तर तैयार करने की विधि और प्राधिकरण की जिम्मेदारियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

मुज़फ्फरनगर में इन्दु सिद्धार्थ बनीं नई अपर पुलिस अधीक्षक, 3 एएसपी के हुए तबादले

उन्होंने बताया कि RERA के अंतर्गत दायर वादों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही करना, उच्च गुणवत्ता वाले और सटीक उत्तर तैयार करना, तथा प्राधिकरण की भूमिका और दायित्वों को समझना अत्यंत आवश्यक है। कार्यशाला में अधिकारियों को इन सभी बिंदुओं पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

मुजफ्फरनगर के भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, भोपा के हिस्ट्रीशीटर ने दी

इस अवसर पर मुख्य अभियंता, विशेष कार्याधिकारी, सभी अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता तथा समस्त लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे और प्रशिक्षण प्राप्त किया।

यह कार्यशाला आगामी 23 मई 2025 को भी पूर्व निर्धारित समय और स्थान पर आयोजित की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय