Monday, February 24, 2025

उत्तर प्रदेश में 308.44 लाख रुपये कीमत की मदिरा, ड्रग और नकदी जब्त

लखनऊ। लोकसभा -2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। प्रदेश में सख्ती से आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जा रहा है।

 

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 31 मार्च को 308.44 लाख रुपये कीमत की मदिरा, ड्रग व नगदी आदि जब्त किया गया। इसमें 79.84 लाख रुपये नकद धनराशि, 71.67 लाख रुपये कीमत की 27759.52 लीटर शराब, 156.78 लाख रुपये कीमत की 86271.91 ग्राम ड्रग एवं 0.15 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।

 

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सोमवार को बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 31 मार्च तक कुल 10272.13 लाख रुपये कीमत की मदिरा, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नगदी आदि जब्त किये गये। इसमें 1821.60 लाख रुपये नकद धनराशि, 2485.21 लाख रुपये कीमत की 720616.60 लीटर शराब, 4073.16 लाख रुपये कीमत की 5681938.59 ग्राम ड्रग, 1779.21 लाख रुपये कीमत की 41010.24 ग्राम बहुमूल्य धातुएं, 0.43 लाख रुपये के मुफ्त उपहार एवं 112.51 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।

 

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 31 मार्च को प्रमुख जब्ती में बाराबंकी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 15 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 300 ग्राम ड्रग, जनपद सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 100 ग्राम, सोनभद्र की ओबरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 50 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 250 ग्राम तथा जनपद सुल्तानपुर की इसौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 34.40 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 172 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी। इसके अतिरिक्त जनपद चन्दौली की मुगलसराय विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 51.50 लाख रुपये तथा जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 23.19 लाख रुपये की नकद धनराशि पकड़ी गयी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय