Friday, November 22, 2024

मुज़फ्फरनगर में जज्बा दौड़ देश की शान, जज्बा दौड़ में दौडऩा शहीदों का सम्मान: जिलाधिकारी

मुजफ्फरनगर। जज्बा दौड़-9 की जागरुकता बाइक रैली का शुभारंभ गांधी वाटिका, गांधी कॉलोनी से जिलाधिकारी अरविंद बंगारी मल्लप्पा, नगर पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, सत्यप्रकाश रेशू, व अन्य गणमान्य लोगों ने केसरिया झंडी दिखाकर किया।

जिलाधिकारी का समर्पित युवा समिति की ओर से अमित पटपटिया ने तिरंगा पटका पहनाकर स्वागत किया। मेरी माटी-मेरा देश को प्रणाम करते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित जज्बा दौड़-9 युवा पीढ़ी में जज्बा भरने के लिए समर्पित युवा समिति द्वारा आयोजित की गई है।

जिससे देश के शहीदों का बलिदान युवा पीढ़ी के रग- रग में भरा जा सके। बड़ी संख्या में युवा-युवती-पुरुष-महिलाएं अपनी-अपनी बाइक, स्कूटर, साइकिल पर सवार होकर 13 अगस्त की प्रात: 6 बजे राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से प्रात: 6 बजे शुरू होने वाली जज्बा दौड़-9 का जन-जागरण करने निकले  लगभग 5000  से भी ज्यादा छात्र-छात्राओं की इस जज्बा दौड़ का 13 अगस्त को शहर की विभिन्न संस्थाए पुष्प वर्षा कर स्वागत करेगी, जिसमें केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप, जिलाधिकारी अरविंद बंगारी मलप्पा, सत्यप्रकाश रेशू आदि भी छात्र-छात्राओं के साथ दौड़ में भाग लेंगे।

जज्बा दौड़ की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाते हुए जिलाधिकारी ने कहा जज्बा दौड़ में 13 अगस्त को प्रात: 6 बजे दौडऩा सभी के लिए स्वतंत्रता सैनिकों को याद करना है, ताकि मेरी माटी-मेरा देश को युवा पीढ़ी की रग-रग में भरा जा सके। घर-घर तिरंगा-हर घर तिरंगा के अभियान के साथ बाइक रैली गांधी वाटिका मेन रोड गांधी कॉलोनी से प्रारंभ होकर द्वारकापुरी, भोपा रोड, नई मंडी, नगर पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप के निवास स्थान के सामने से होते हुए कुकड़ा मंडी रोड, जानसठ फ्लाईओवर, महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, शिव चौक, अहिल्याबाई चौक, घास मंडी, अंसारी रोड, मालवीय चौक, झांसी रानी, प्रकाश चौक, महावीर चौक से होते हुए रेशू एडवरटाइजिंग के प्रांगण, रेशू विहार रेशू चौक पर संपन्न हुई।

बाइक रैली में उपस्थित लोगों के मुख्य नाम राखी ग्रोवर, मोनिका पवार, मनी पटपटिया, शालिनी आनंद हर्ष पाहुजा, अक्षत जिंदल, महेश बाटला, वरदान, राखी ग्रोवर, मोनिका पवार, मनी पटपटिया, शालिनी आनंद, डॉ. सुनीता बालियान पत्नी डॉ. संजीव बालियान, शैला गर्ग, साधना गर्ग, सत्यप्रकाश रेशू, पूनम चौधरी, ज्ञान कुमार एडवोकेट, टी.पी. सिंह आदि ने पुष्प वर्षा कर जज्बा दौड़ -9 बाइक रैली का स्वागत किया। शहीदों को याद किया गया, भारत मां के जयकारे लगाए गए, सभी को 13 अगस्त को प्रात: 6 बजे जज्बा दौड़ में दौडऩे के लिए आमंत्रित किया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय